नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक डिजिटल व सुगम बनाने की दिशा में आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों के बीच 520 टैब का वितरण किया गया. बीइओ शिवनारायण सुमन की मौजूदगी में प्रत्येक उच्च विद्यालय विद्यालय को 03 टैब, मध्य विद्यालय को दो व प्राथमिक विद्यालय को दो टैब उपलब्ध कराया गया. टैब वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीइओ ने बताया कि अब विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर अन्य रिपोर्टें ऑनलाइन माध्यम से भेजी जायेगी. प्रधानाध्यापकों को कार्यों में आसानी हो इसके लिए उन्हें तकनीकी सहायता भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एमडीएम, बच्चों की उपस्थिति व अन्य सरकारी योजनाओं की रिपोर्ट अब इन्हीं टैब के माध्यम से भेजी जायेगी. इससे कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. माध्यमिक, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैब उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस तकनीकी पहल से विद्यालयों के डिजिटल कार्यप्रणाली को गति मिलेगी. प्रधानाध्यापकों को रिपोर्टिंग कार्यों में अब पहले से अधिक सहूलियत महसूस होगी इसके लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को ट्रेनिंग दिया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक नवीन कुमार वर्मा, शिक्षिका अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी, निशांत नीरज, अविनाश कुमार, विनोद कुमार मंडल, आफताब आलम, राजेश पोद्दार, दिव्या पांडे सहित दर्जनों स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है