परवाहा (अररिया). रविवार को रानीगंज इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह व रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह के नेतृत्व में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के चौकीदार शामिल हुए. परेड में मौजूद चौकीदार को इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कई आवश्यक दिशा निर्देश देते कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने में चौकीदार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. चौकीदार सजग रहें तो कोई भी आपराधिक घटनाएं थाना क्षेत्र में घटित नहीं हो सकती है. उन्होंने मौजूद चौकीदारों को अपराधी, शराब माफिया व खनन माफिया पर नजर रखने का निर्देश दिया है, साथ ही जरूरत महसूस होने पर अविलंब थाना को सूचित करने का निर्देश दिया है. साथ ही चौकीदारी परेड के बाद पूर्व के आपराधिक कांडों के जेल से छूटे अभियुक्तों का भी परेड कराया गया. जिसमें पूर्व कांड के अभियुक्त को भी जरूरी दिशा निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है