33- प्रतिनिधि, भरगामा सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बुधवार को भरगामा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. जांच के क्रम में मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष व महिला हेल्प लाइन कक्ष का निरीक्षण किया. साथ हीं उन्होंने थाना परिसर मे साफ-सफाई व आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया. करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण में इंस्पेक्टर ने अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार से विभिन्न मामलों की जानकारी ली व कई कांड के अभिलेखों की जांच की साथ ही लंबित कांडो के निष्पादन पर चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा. इंस्पेक्टर ने कहा गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को गंभीरता से लें. मामलों का अनुसंधान बारीकी से करें. इंस्पेक्टर ने डायरी अद्यतन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ रुपा कुमारी, एसआइ राजनारायण यादव, एसआइ रामाशीष राम, एएसआइ परवेज आलम, एएसआइ मृत्युंजय कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है