30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरना को लेकर नागरिक संघर्ष समिति की बैठक

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

फोटो-9- बैठक में मौजूद नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि,फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज के द्वारा आगामी 14 नवंबर को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर होने वाले धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी. समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता व समिति के सचिव रमेश सिंह के संचालन में आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से धरना प्रदर्शन का संयोजक सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली को नामित किया गया. बैठक के संदर्भ में सचिव रमेश सिंह ने बताया कि सुभाष चौक स्थित रेलवे समपार फाटक केजे 65 पर ओवरब्रिज निर्माण, पुराना रेलवे फाटक ज्योति मोड़ केजे 64 पर लाइट फुटओवरब्रिज निर्माण, पटेल चौक केजे 63 पर अंडरपास का अविलंब निर्माण कराने की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति के द्वारा आगामी 14 नवंबर को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जायेगा. उक्त धरना कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. वही अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहां कि मांग पूरी होने तक क्रमबद्ध प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर पूनम पांडिया, राशिद जुनैद, ब्रजेश राय, नगर पार्षद सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, ईरशाद सिद्दीकी, विजय कुमार, मुकेश कुमार, हरिकिशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ——————- दो वारंटी गिरफ्तार फोटो-8– पुलिस गिरफ्त में वारंटी. परवाहा. रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशनपुर में शनिवार की रात्रि छापेमारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में विशनपुर निवासी रामप्रताप मेहता व मधुलता निवासी बिनो ऋषिदेव शामिल हैं. दोनों गिरफ्तार वारंटी को जरूरी कार्रवाई के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel