अररिया. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में मंगलवार के अपराह्न जमीन मापी करते समय दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों तरफ से महिला सहित दस लोग जख्मी हो गये. जिस परिजनों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉ नंदकिशोर की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक सूचना थाना को भेज दी गयी है. जानकारी अनुसार बास की जमीन में पूर्व से विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष के रजामंदी से अमीन के द्वारा जमीन की मापी की जा रही थी, इसी बीच दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होते-होते मामला मारपीट में तब्दील हो गया. इसमें दोनों पक्ष से नूरेशा खातून, मुस्लिम, सागबी, जैनुद्दीन, गुलफशा खातून, आसमा खातून, रज्जाक, आमिर, सज्जाद, कशिदा खातून जख्मी हो गयी. जिसका इलाज चिकित्सक की देखरेख में जारी है. अन्य मारपीट की घटना में सिकटी थाना परड़िया गांव के मो शौकत शामिल है. ——— विचाराधीन बंदी अस्पताल में भर्ती. अररिया. मंडल कारा अररिया के विचाराधीन बंदी मो जाकिर अचानक मंगलवार की अपराह्न जेल में बेहोश हो जाने के कारण पुलिस के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नंदकिशोर के देखरेख में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है