रानीगंज में जन संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित अररिया. जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का सोमवार को एक दिवसीय प्रवास अररिया जिले में रहा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों, महागठबंधन के नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं सहित आम जनों से संवाद किया. साथ हीं संगठनात्मक समीक्षा बैठकों में भाग भी लिया. इसके बाद अररिया सर्किट हाउस में जिले के सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित की गयी. आगामी योजनाओं की रणनीति व बूथ स्तर तक की तैयारी पर गहन विचार-विमर्श हुआ. मनीष वर्मा ने संगठन की मजबूती, नीतीश कुमार के विगत 20 वर्षों के कार्यों की चर्चा को जन-जन तक पहुंचाने, आगामी चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर काम करने व अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने आदि पर जोर दिया. रानीगंज में सभा के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बदलाव की एक नयी इबारत लिखी है. शासन की प्राथमिकता में कानून-व्यवस्था को सुधारना सबसे पहला कदम था, जिससे आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ. सड़क, बिजली व जल जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूती दी गयी, जिससे गांव-गांव तक विकास पहुंचा. बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति व महिला आरक्षण जैसी पहलों ने सामाजिक बदलाव को गति दी. पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50% आरक्षण देकर उन्हें नेतृत्व में भागीदारी दी गयी. कृषि रोडमैप, हर खेत तक सिंचाई योजना व किसान सहायता कार्यक्रमों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ताकत मिली. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री निश्चय स्वास्थ्य योजना व अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण ने आम लोगों को सुलभ इलाज मुहैया कराया. शराबबंदी जैसे सामाजिक सुधारों ने राज्य में सकारात्मक वातावरण बनाया. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान मनीष वर्मा ने जदयू के पूर्व विधायक पद्मपराग राम वेणु, जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष रौशन लाल पासवान, जदयू के जिला महासचिव राकेश कुमार राय, मुखिया शाह अहमद बबलू, परमानंद ऋषिदेव के निवास पर चाय, नाश्ते व भोजन पर जाकर उनसे व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, रानीगंज विधायक अचिमेत ऋषिदेव, शगुफ्फता अजीम, पप्पू खान, सुनिल राय, सत्यनारायण यादव, सचिता मंडल, रमेश राय, अखिलेश ऋषिदेव, सुनिल चंद्रवंशी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें. 37
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है