22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पूर्व तैयारियों को समय पर पूरा करें: प्रभारी मंत्री

मंत्री ने की संभावित बाढ़ से निबटने को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा

जिले में 365 बाढ़ राहत शिविर व 305 सामुदायिक किचन के लिए स्थान चयनित अररिया. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को जिले में संभावित बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन विभाग, जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में जिले में संभावित बाढ़ के दौरान खाद्य पदार्थ की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए निविदा के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं के चयन, पॉलीथिन शीट्स की उपलब्धता, जिला अंतर्गत उपलब्ध नाव, मोटरबोट, बाढ़ राहत शिविर, सामुदायिक रसोई, जरूरी दवा, मोबाइल मेडिकल टीम, मेडिकल कैंप की उपलब्धता, बाढ़ प्रभावित परिवारों की अद्यतन सूची, तटबंधों के कटाव रोधी इंतजाम व सुरक्षा संबंधी उपायों पशु चारा, प्रत्येक किलोमीटर पर तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त अभियंताओं की सूची, पशु चारा का इंतजाम सहित संभावित सुखाड़ की स्थिति से निबटने को लेकर जरूरी प्रशासनिक इंतजामों की गहन समीक्षा की गयी. इसके अलावा एसडीआरएफ, अररिया के पास 06 मोटरबोट व 06 ओबीएम उपलब्ध है. वहीं जिला आपदा भंडार गृह में 04 मोटरबोट उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि जिले के सभी 09 प्रखंडों में कुल 365 बाढ़ राहत शिविर चिह्नित किये गये हैं. इसी प्रकार 305 सामुदायिक किचन को भी चिह्नित किया गया है. विभिन्न अंचलों द्वारा सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा अद्यतन किया जा चुका है. तटबंधों की सुरक्षा के लिये प्रति किलोमीटर पर अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संभावित सुखाड़ के संबंध में बताया गया कि फिलहाल जिले में सुखाड़ की स्थिति नहीं है. समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री बिहार सरकार नीतीश मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए आवश्यकतानुसार सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रोजी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, फारबिसगंज एसडीओ राजीव रंजन, अररिया एसडीओ रवि प्रकाश, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, जिला आपूर्ति के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.20

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel