सिकटी. संभावित बाढ़ से निपटने के लिये वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने अद्यतन तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में तटबंधों की सतत निगरानी, आवश्यकतानुसार मरम्मति कार्य अविलंब पूर्ण करने, सामान्यत: बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई के लिए स्थल को चिह्नित करने, संपूर्ति पोर्टल पर सूची को अद्यतन करने संबंधित कार्य, सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने व मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अन्य बाढ़ पूर्व तैयारी के संदर्भ में अन्य कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश को लेकर बीडीओ परवेज आलम व सीओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ को लेकर संवेदनशील स्थलों की पहचान करने, कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने, प्रखंड स्थित विभिन्न घाटों में नाव की उपलब्धता, सामुदायिक रसोई का स्थल चयन, पॉलिथीन शीट की उपलब्धता, पशु आश्रय स्थल का चयन, पशु के लिए बाढ़ के दौरान चारे की व्यवस्था, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर कटाव स्थलों की निगरानी व मरम्मत, स्कूली छात्रों को बाढ़ के दौरान बचाव के तरीके की जानकारी उपलब्ध कराने, संभावित बाढ़ के दौरान संवेदनशील समुदायों जिसमें वृद्धजन, दिव्यांगजन, गर्भवती महिलाएं व बच्चों का आंकलन करने, बाढ़ नियंत्रण कक्ष का संचालन, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग से महत्वपूर्ण रास्ते, पुल, पुलिया का निरीक्षण करने व निरीक्षण रिपोर्ट अविलंब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. 11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है