23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद नेता के निधन से क्षेत्र में शोक

घर पर आकर कई लोगों ने दी सांत्सना

बथनाहा. युवा आरजेडी नेता व बथनाहा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी सुरेंद्र सिंह यादव का गत रात्रि को निधन हो गया. इनके आकस्मिक निधन पर जिले सहित प्रखंड के राजद नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राजद नेताओं ने उनके निधन को पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताया. जिसकी भरपाई तत्काल संभव नहीं है. कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने कहा कि सुरेंद्र सिंह यादव के असामयिक निधन से पार्टी व महागठबंधन ने एक कर्मठ नेता खो दिया है. वे किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों, असहायों व अल्पसंख्यकों के विकास के लिए लगातार संघर्षरत रहे थे. इनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन संघर्ष सेवा व सामाजिक न्याय के लिए समर्पित किया. छात्र जीवन से लेकर अंतिम क्षण तक हुए एक जुझारू आंदोलनकारी निर्भीक क्रांतिकारी व संघर्ष के साथ कार्यरत थे. उनका जीवन त्याग संघर्ष व सत्य निष्ठा पर आधारित रहा है. उनके निधन से हम सभी अत्यंत ही मर्माहत हैं. मौके पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान, आरजेडी जिलाध्यक्ष मनीष यादव, राजद नेता अविनाश आनंद, अनवर राज ,जेनिथ पब्लिक स्कूल निदेशक खुर्शीद खान, जोगबनी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव , दिलीप पटेल, विपिन कुमार,नसीम गोपाल, जमाउद्दीन, अयाज अहमद, सुनील यादव , मिट्ठू सोनी , प्रयाग गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, श्री प्रसाद गुप्ता , पूर्व मुखिया अरुण मंडल सहित काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व उनके परिवार को सांत्वना दी.12,13

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel