कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय निवासी 74 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी रामनाथ गुप्ता का रविवार की देर रात असामयिक निधन हो गया. कपड़ा व्यवसायी के असामयिक निधन की खबर सुनते ही मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा. वे विगत कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, जिसका इलाज पटना स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. बीते दिनों परिजन घर लेकर आये थे. रविवार की देर रात उनका निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही प्रणव गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, प्रेमप्रकाश सिंह, श्रवण सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, दर्जनों लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, विजय केशरी, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण सिंह, राजेंद्र साह, सुभाष साह, इंद्रानंद सिंह,पंसस देवेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.7
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है