फारबिसगंज. मानव अधिकार सुरक्षा व संरक्षण ऑर्गनाइजेशन द्वारा शहर के पटेल चौक निवासी शंकर प्रसाद साह के पुत्र इं सावन सागर को अररिया जिला का स्वयंसेवक मनोनीत किया है. इं सावन सागर ने उक्त मनोनयन के लिए संगठन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ऑर्गेनाइजेशन ने जिस उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्हें अररिया जिला मानवाधिकार सुरक्षा व संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन का स्वयंसेवक नियुक्त किया है. वे अपना बहुमूल्य योगदान देकर उद्देश्य की पूर्ति में खरा उतरेंगे. इं सावन सागर को मानव अधिकार सुरक्षा व संरक्षण ऑर्गनाइजेशन जिला का स्वयंसेवक बनने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी. 13
—नगर पार्षदों ने मुख्य पार्षद को दिया आवेदन
फारबिसगंज. नप के साधारण बैठक के तिथि में संशोधन किये जाने की मांग को ले नप क्षेत्र के कई नगर पार्षदों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक आवेदन नप की मुख्य पार्षद को दिया है. वार्ड संख्या 11 की नगर पार्षद शिल्पा भारती,वार्ड संख्या 06 के नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव,वार्ड संख्या 07 के नगर पार्षद रेखा देवी,वार्ड संख्या 12 के नगर पार्षद ईरशाद सिद्दीकी,वार्ड संख्या 19 की नगर पार्षद तन्नू प्रिया,वार्ड संख्या 11 के नगर पार्षद मो फिरोज आलम उर्फ सलमान ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित आवेदन नप की मुख्य पार्षद को दिया है. मुख्य पार्षद को दिये गये आवेदन में उपरोक्त नगर पार्षदों ने कहा है कि नगर परिषद बोर्ड का साधारण बैठक 21 जुलाई 2025 को आहूत होने की सूचना मिली है. 21 जुलाई को दूसरी सोमवार है. सनातन धर्म पर आस्था रखने वालों के लिए सावन मास का सोमवार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.सावन मास के सोमवार को अधिकांश महिला व्रत रखती हैं. उपरोक्त नगर पार्षदों ने आवेदन में आगे कहा है कि यदि दिनांक 21 जुलाई 2025 को निर्धारित बोर्ड की साधारण बैठक की तिथि एक सप्ताह बाद का या अन्य संशोधित तिथि निर्धारित पर विचार किया जाता तो नव निर्वाचित नगर पार्षद को भी इस आयोजित बैठक में भाग लेने का अवसर प्रदान होगा उसका स्वागत भी किया जा सकेगा. हालांकि इस संदर्भ में नप मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि उन्हें उक्त आवेदन के संदर्भ में कोई जानकारी नही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है