अररिया. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के नेता व सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने गुरुवार को अररिया में अपने नये आवास व कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. सभा की अध्यक्षता बांसबाड़ी के पूर्व मुखिया नदीम पप्पू ने की. जबकि मंच संचालन भोला शंकर तिवारी ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से खुला ऐलान किया गया कि जाकिर हुसैन हर हाल में अररिया विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस मौके पर जाबिर अंसारी, जगन्नाथ मंडल, बलराम यादव, सूर्यानंद ऋषिदेव, अफसाना हसन, आसमा खातून, वाहिद अंसारी, प्रयाग पासवान, सुरेश पासवान, प्रो वसिक सहित दर्जनों समर्थकों ने अपनी बातें रखी.
जन्मदिन पर हुए कई कार्यक्रम
अररिया. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के नेता व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर अररिया जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष शाद अहमद के नेतृत्व में अररिया सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया. मरीजों को फल वितरित करने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है. राहुल गांधी की अभी देश को जरूरत है. इस मौके पर कांग्रेस नेत्री काजल गुप्ता ने कहा कि हम राहुल के जन्मदिन पर ईश्वर से कामना करते हैं कि वे हमलोगों को हमेशा मार्गदर्शन करते रहें व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करते रहे. इस मौके पर आबिद अंसारी, जीशान, अमितेश गुड्डू, प्रदीप कर्ण, प्रिंस शांडिल्य, निशांत जायसवाल, गौरव गुप्ता, लव गुप्ता, अमन रजा, मासूम अंसारी, इकबाल अहमद, अब्दुल सलाम, जफरुल हसन सहित अन्य मौजूद थे. 36डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है