22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 22 केंद्रों पर होगी सिपाही चयन परीक्षा

परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक

अररिया. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस के सिपाही पद पर चयन के लिये आयोजित लिखित परीक्षा के लिये जिला मुख्यालय में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यह परीक्षा आगामी 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई व 03 अगस्त को एकल पाली में आयोजित की जायेगी. निर्धारित तिथियों पर आयोजित परीक्षा में हर दिन अलग-अलग अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा का प्रश्न पत्र भी अलग अलग होगा. लिखित परीक्षा 02 घंटों की होगी. इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबद्ध अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. जिलाधिकारी सह परीक्षा संयोजक अनिल कुमार ने सभी अधिकारियों को परीक्षा के दौरान केंद्रीय चयन परिषद द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया. संयुक्तादेश में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा परीक्षा समन्वयक नामित किया गया है. वैध अभ्यर्थियों को हीं केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा प्रारंभ होने से करीब ढ़ाई घंटा पूर्व से कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. पूर्वाह्न 10:30 बजे के बाद अभ्यर्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. इस लेकर आत्मन हॉल में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित किया जायेगा. दूरभाष संख्या 06453-222309 पर नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार वरीय उपसमाहर्ता बिरेंद्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी के रूप में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संपूर्ण विधि-व्यवस्था का प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel