बेहतर प्रदर्शन करने वाली रसोइया को किया जायेगा पुरस्कृत -1-प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिला में रसोइया सह सहायक का पाक कला प्रतियोगियों 29 मई को रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय कमलपुर में आयोजित किया जायेगा. एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा विभाग मंत्रालय से प्राप्त निदेश के आलोक में एमडीएम योजना अंतर्गत विद्यालयों में कार्यरत रसोइया सह सहायक के बीच में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन व योजना के सफल क्रियान्वयन व रसोइया के कार्यशैली में निपुणता व उत्साहवर्धन के लिए पूर्व के विद्यालय में दो प्रखंड फारबिसगंज व कुर्साकांटा के दो-दो विद्यालयों के प्रत्येक प्रखंडाधीन 15 विद्यालय से कुल 30 रसोइया सह सहायक को दस दस की संख्या में समूह बनाकर पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय कमलपुर रानीगंज में आयोजित किया जायेगा. एमडीएम डीपीओ श्री चौरसिया ने बताया कि मानक बिंदु के आधार पर समूहवार प्रत्येक परिणाम के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोइया सह सहायक को प्रशस्ति पत्र व इनाम स्वरूप राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान वाले को दो हजार, द्वितीय स्थान वाले को 15 सौ व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोइया को एक हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से रसोइया का हौसला बढ़ेगा व पाक कला में निपुणता भी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है