अररिया. न्याय मंडल अररिया के फैमिली जज के प्रकोष्ठ में शनिवार को सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता फैमिली जज सह सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार-टू ने किया. बैठक के माध्यम से उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों व ट्रेंड मेडीएटर्स सहित बार के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि नालसा व बालसा के निर्देश के आलोक में 90 दिवसीय राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान में लगातार पक्षकारों की मौजूदगी होना, इस बात का प्रमाण है कि पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता वादों का निबटारा कराने में विशेष सहयोग दे रहे हैं. आगे भी राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान में पक्षकार मध्यस्थता केंद्र में उपस्थित हों, इसके लिए संबंधित पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता का सहयोग पूर्व की भांति मिलना जरूरी है. उन्होंने बताया कि मध्यस्थता से कई पक्षकारों को फायदा मिला है, जिसका सीधा श्रेय पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता को जाता है. फैमिली जज ने जिला बार एसोसिएशन अशोक पांडेय व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी से कहा है कि आप सभी अपने-अपने संघ मे अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर मध्यस्थता की महत्ता से उन्हें अवगत करायें, जिससे विद्वान अधिवक्ता अपने-अपने पक्षकारों को मध्यस्थता केंद्र आने के लिए प्रेरित कर सके. बताया गया कि मध्यस्थता के माध्यम से किसी भी प्रकार के वादों के निपटारा संभव है. उन्होंने जोर देते हुये कहा कि इसमे कोई शक की गुंजाइश नहीं है कि मध्यस्थता का सहारा लेने से वादों का निबटारा संभव हो सकता है. बैठक को जिला व चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सह सुपरभाइजरी सह मेडिएशन कमेटी के सदस्य रवि कुमार, मुंसिफ सह सुपरभाइजरी सह मेडिएशन कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी सह प्रभारी जज इंचार्ज उदयवीर सिंह ने भी संबोधित किया. इस बैठक में लोक अभियोजक (पीपी) रामा नंद मंडल, गवर्मेंट प्लीडर (सरकारी वकील) अशोक कुमार पासवान, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, मेडिएशन सेंटर के प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता सह सुपरभाइजरी सह मेडिएशन कमेटी के सदस्य क्रमशः कुमारी वीणा, विनीत प्रकाश व नीरज प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है