26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में कोर कमेटी का हुआ गठन

बैठक में कई मुद्दाें पर हुई चर्चा

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बोलबम अतिथि सदन में रविवार को कमेटी गठन को लेकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक राय ने की. बैठक में गत दिनों कमेटी के दो सदस्यों सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र शर्मा व भाजपा नेता रामनाथ गुप्ता के आकस्मिक निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी. कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व बैठक की अध्यक्षता कर रहे अशोक राय ने बताया कि बोल बम अतिथि सदन का कुशलता पूर्वक संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर सत्यम कुमार साह, सचिव पद पर प्रणव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता गुड्डू, सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव को मनोनीत किया गया. बैठक में कमेटी का संचालन समेत अन्य आवश्यक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं बैठक में धर्मशाला निर्माण को लेकर आगामी 15 अगस्त को बैठक आहूत करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. जिसे सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की. इस मौके पर समाजसेवी रामजी प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, शिवजी प्रसाद साह, रामसेवक साह, प्रेमचंद गुप्ता, विजय चंद्र गुप्ता, बिपिन झा, अशोक गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, गणेश गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel