फारबिसगंज. श्रमिकों के देश व्यापी हड़ताल व स्थानीय जनसमस्याओं को ले कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फारबिसगंज अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एफसीआइ चौक स्थित पार्टी कार्यालय परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंच कर रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता शिवनारायण सिंह ने व संचालन जिला व मंडल सदस्य सचिव गेनालाल महतो ने किया. धरना प्रदर्शन के दौरान कॉमरेड चन्द्रानंद मेहता, ढेपन ऋषिदेव, महेश चौधरी, मो सलाउद्दीन, नवीशा खातून, लक्ष्मी नारायण भारती, चंद्रशेखर यादव, मो आजाद अंसारी, मो मोजेबुल अंसारी, ताला सोरेन, संझला मुर्मू, उर्मिला देवी, सुलाकी ऋषिदेव, सोनेलाल सोरेन, सुखाई ऋषिदेव, रामविलाश ऋषिदेव, योगी ऋषिदेव, घोलटू ऋषिदेव, चुल्हिया देवी, आशा देवी, नगीना देवी, सूर्यानंद बैठा, नंदलाल ठाकुर, दिनेश मोहली, नायका टुड्डू, मरांग मुर्मू सहित अन्य ने अपने अपने विचारों को रखा लोगो को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीडीओ संजय कुमार से मिल कर उन्हें राज्यपाल के नाम 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
———10 से जोगबनी से देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
अररिया. श्रावणी मेला के पावन अवसर पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अररिया के जोगबनी से देवघर तक विशेष ट्रेन का परिचालन 10 जुलाई से शुरू किया जाएगा. यह जानकारी बुधवार को शाम करीब 4 बजे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दी,सांसद ने कहा कि यह ट्रेन विशेष रूप से अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है, जिससे उन्हें सावन महीने में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम तक आसानी से यात्रा करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह विशेष ट्रेन श्रावणी मेले के दौरान नियमित अंतराल पर चलाई जायेगी. ट्रेन के समय, स्टॉपेज और अन्य विस्तृत जानकारी शीघ्र ही रेलवे द्वारा जारी की जाएगी। श्रद्धालुओं में इस घोषणा के बाद खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि यह सुविधा उन्हें सुगम यात्रा के साथ एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी. ———–भंगिया पुल पर आम लदा ट्रक पलटा
अररिया. अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक आम से लदा ट्रक भंगिया पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के समय ट्रक तेज रफ्तार में था और पुल पर चढ़ते समय संतुलन खो बैठा. गनीमत रही कि चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाई और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, हालांकि, इस हादसे के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात बाधित हुआ. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रक पश्चिम बंगाल की ओर आम लेकर जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है