पुलिस ने आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के बेरिया गांव में शुक्रवार को अररिया के एक युवक से सोना दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी की और मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित थाना पहुंचा व पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में छानबीन कर आठ नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अररिया के वार्ड संख्या 19 निवासी मो सरवर पिता इमाम हसन की दोस्ती, फारबिसगंज के डोरिया निवासी परवेज के साथ हुई परवेज ने उसे सस्ते दामों में सोना दिलाने के नाम पर बुलाया व छह लाख रुपये साथ लाने को कहा. शुक्रवार को दोनों बाइक पर सवार होकर नरपतगंज के बैरिया निवासी सोनू के पास ले गये. जहां से सोनू के साथ सभी पलासी पंचायत के बेरिया गांव गये, जहां चार बाइक पर आठ की संख्या में लोग उसके पास आये व उससे रुपये ले लिये, जब उसने सोने की मांग की तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर वहां से भाग गये. पीड़ित मो सरवर ने बताया कि सभी आरोपित मिलकर उसके रुपये छीन लिए व मारपीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में छानबीन कर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी व रुपये की रिकवरी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है