फारबिसगंज. सैफगंज-महथावा मुख्य मार्ग पर पुल के समीप गुरुवार तेज रफ्तार अज्ञात चार चक्का कार ने साइकिल सवार एक वृद्ध व्यक्ति को रौंद डाला. जिससे उक्त साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति का नाम 75 वर्षीय तिलाई मेहता पिता मुन्नर मेहता रामपुर बसगड़ा वार्ड संख्या 04 पछियारी झिरुआ थाना फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता कि वृद्ध तिलाई मेहता गुरुवार के सुबह लगभग 08 बजे घर से साइकिल पर सवार होकर नया नगर कुड़वा लक्ष्मीपुर में स्थित एसबीआई के सीएसपी सेंटर राशि निकासी के लिए जा रहे थे. जैसे ही सैफगंज-महथावा मुख्य मार्ग पर पुल के समीप पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात चार चक्का वाहन कार ने ठोकर मार दिया. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर से अज्ञात वाहन फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घायल वृद्ध को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले गये. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि अमित राज अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर मृतक वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मौत के बाद मृतक की पुत्री ललिता देवी, पुत्र सुनील कुमार मेहता, अनिल कुमार मेहता सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंखें नम होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है