फारबिसगंज. सेवा समायोजन के लिए बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एकता मंच बिहार के आह्वान पर 17 जुलाई से पूरे राज्य के विभिन्न कार्यालय, विभागों में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न कार्यालय, विभागों में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस संबंध में संघ की ओर से विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने बताया कि विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने-अपने कार्यालय प्रधान को सूचित करते हुए बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. बिहार के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. जिसके आलोक में अररिया में कार्यरत सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर्स व प्रोग्रामर्स 23 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. सभी बेल्ट्रॉन के कर्मी 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गये हैं व जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. इस अवसर पर राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ, अररिया के जिला संयोजक काजल सिंह, जिला सचिव शेखर सुमन, जिला प्रवक्ता संतोष कुमार साह, चंदन कुमार, राजकिशोर कुमार, निवेश कुमार, योगेश कुमार चौधरी, कौशल कुमार, रवि कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है