अररिया. जिला क्रिकेट अकादमी (डीसीए) अररिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान (सीएपी) मुजफ्फरपुर को तीन मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. हर मैच में अररिया की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया व विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया. सीरीज का पहला मैच डीसीए अररिया ने 46 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया ने 30 ओवर में 172/9 रन बनाये. जवाब में सीएपी मुजफ्फरपुर की टीम 22 ओवर में मात्र 126 रन पर सिमट गयी. पहले मैच में मैन ऑफ द मैच अमन राज बने. वहीं दूसरे मैच में अररिया ने फिर दमदार प्रदर्शन किया. 30 ओवर में टीम ने 208/8 रन बनाये. जवाब में सीएपी मुजफ्फरपुर 192/9 तक ही पहुंच सकी व 16 रन से मैच हार गयी. दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच अक्षय कुमार बिश्वास बने. अंतिम तीसरे मुकाबले में भी मुजफ्फरपुर की टीम 22.1 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया ने 17.1 ओवर में ही 127/4 रन बनाकर मैच व सीरीज अपने नाम कर ली. इस अंतिम मैच के मैन ऑफ द मैच 05 विकेट लेकर अंकित कुमार बने. वहीं सीरीज अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमन राज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हर्षित कुमार, मैन ऑफ द सीरीज रवि कुमार को दिया गया. मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कई सम्मानित अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की व खेल भावना की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है