सिकटी. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर डीडीसी रोजी कुमारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने अब तक के कार्यों की समीक्षा व कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया डीडीसी रोजी कुमारी ने मुख्य रूप से सालगोडी, बेंगा व बरदाहा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में वहां उपलब्ध सुविधाओं की जांच की. उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा. ताकि मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा क्या क्या व्यवस्था की गयी है, दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों की संरचना, मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर का सहयोग लेने, चिकित्सा किट की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, गर्मी के मद्देनजर पंखा, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा होने से मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता बेहतर महसूस कर सकेंगे. इसके अलावा डीडीसी ने भ्रमण के दौरान सालगोडी में मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की सूक्ष्मता से जानकारी ली. साथ ही बेंगा के कई मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया.7
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है