अररिया. उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता मे एसआरएफ जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि वितरण को लेकर सभी पीड़िताओं से संबंधित संचिका की शुक्रवार को गहन जांच की गयी. इस क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित पीड़िताओं से गहन पूछ-ताछ की गयी. वन स्टॉप सेंटर के केंद्र के प्रशासक द्वारा सभी पीड़िताओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा एक सप्ताह के अंदर एक तिथि निश्चित करते हुए राशि वितरण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ आईसीडीएस, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, डीपीएम डब्ल्यूसीसीडीसी जिला मिशन समन्वयक, कमेटी के अध्यक्ष, सभी सदस्य गण उपस्थित थे.12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है