अररिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की सफलता को लेकर डीडीसी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिकटी विधानसभा रोजी कुमारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गयी. डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. इसमें केंद्र वार मतदान संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार, मास्टर ट्रेनर राजेंद्र कुमार के द्वारा विभिन्न विषयों पर बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को विस्तृत दिशा निर्देश दिये. डीडीसी रोजी कुमारी ने निर्वाचन अवधि में बीएलओ को कार्य व दायित्व को गंभीरता पूर्वक पूरा करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने 12 सौ से अधिक मतदाता के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, 85 साल से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों की पहचान, गत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदाता जागरूक करने सहित इपिक रेसियों में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है