अररिया. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रोजी कुमारी ने शनिवार को जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में पीसीसी सड़क, चापाकल अधिष्ठापन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने रानीगंज, पलासी, कुर्साकांटा प्रखंड में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण यथाशीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता, तकनीकी सहायक सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे.22
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है