22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत्यु भोज के बहिष्कार का लिया निर्णय

पुरानी हाट में हुई वैश्य समाज की बैठक

34-प्रतिनिधि, परवाहा.

रविवार को वैश्य समाज की बैठक पुरानी हाट रानीगंज स्थित सार्वजनिक दुर्गा में की गयी. बैठक में सभी वर्गों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिक, बुद्धिजीवि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता कृष्ण कुमार सेनानी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज में अब से पारंपरिक मृत्यु भोज का बहिष्कार करते हुए अब मृत्यु भोज नहीं होगा. इसके स्थान पर सिर्फ एक शांति भोज का आयोजन किया जाये. बैठक में डॉ जयप्रकाश मल्लिक, राजकुमार साह, डॉ दयानंद राउत, संजय पूर्वे, शिव साह, संतोष मंडल, नंद किशोर मंडल, मनोज मंडल, अर्जुन मल्लिक, रामानंद चौधरी, सत्यनारायण महतो, संजय महतो, गोविंद महतो, मुकेश कुमार गुड्डू, पिंटू महतो, राजू महतो, दिलीप महतो, अनुज प्रधान, रंधीर पंजियार, विनय मंडल, प्रो निर्मल महतो, प्रो अनृल सदन, प्रो सुनील प्रधान, सूरज महतो, गोपाल मल्लिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

———–

बैग से15 हजार रुपये व जेवरात की चोरी

फारबिसगंज. शहर के फैंसी मार्केट के समीप अवस्थित एक घर में रखे बैग का ताला तोड़ कर 15 हजार रुपये नकद व मोबाइल सहित जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी नीतीश जायसवाल पिता भोला प्रसाद जायसवाल साकिन कन्या मध्य विद्यालय फैंसी मार्केट वार्ड संख्या 11 थाना फारबिसगंज निवासी ने थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 21 मई को रात लगभग 09 बजे उनके यहां शादी समारोह को लेकर हल्दी मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें वे सभी लोग व्यस्त थे, इसी बीच अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस कर घर में रखे बैग का ताला तोड़ कर बैग के अंदर रखे सवा भर के सोने का झुमका, चार आना भरी का सोने की अंगूठी, झुमका का ताना तीन आना भरी का व 05 आना भरी वजन का मंगल सूत्र के अलावा 15 हजार रुपये नकद राशि व एक मोबाइल की चोरी कर ली.

——–

19 वर्षीय बालिका का अपहरण

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण क्षेत्र से 19 वर्षीय एक बालिका का अपहरण कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद बालिका की मां ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पांच लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. यही नहीं दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों पर बालिका के अपहरण करने के अलावा दो लाख रुपये नगद, दो भरी सोना का जेवर व पांच भरी चांदी का जेवर भी ले कर भागने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel