अररिया. जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने जिला प्रशासन व जिला पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्ट रूप से आग्रह किया है कि जिले के सभी सरपंचों व त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों को समय पर मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि मानदेय भुगतान में अनावश्यक देरी से जिले के सैकड़ों सरपंच व पंच आक्रोशित हैं. यदि 04 जुलाई 2025 तक सभी के खातों में राशि नहीं भेजी गयी, तो मजबूर होकर शनिवार को जिला कार्यालय का घेराव किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि सरपंचों के साथ इस प्रकार की उपेक्षा निंदनीय है. यह लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर करती है. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के मूल स्तंभ इन जनप्रतिनिधियों को आर्थिक रूप से समय पर सशक्त करना प्रशासन का दायित्व है. उन्होंने यह भी मांग की कि भविष्य में मानदेय भुगतान की प्रक्रिया को नियमित व समयबद्ध किया जाये. जिससे प्रतिनिधियों को आंदोलन के लिए विवश न होना पड़े. संघ सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करता है कि वे एकजुट होकर लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए इस आंदोलन में भाग लें. ✍️
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है