22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने की मांग

दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग

प्रतिनिधि, परवाहा प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा ने मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में बीडीओ को आवेदन देकर दूसरे बार लग रहे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की है. प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा ने आवेदन में बताया है कि 19 मई को रानीगंज प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव की अधियाचना प्राप्त हुई है. जबकि 11 जनवरी 2024 को ही बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव की सारी प्रक्रिया पन्न हो चुकी है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 15 जनवरी 2025 को डायरी नंबर 672/2025 चित्रा कुमारी बनाम बिहार सरकार एवं अन्य) में आदेश पारित करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि पूरे बिहार में “द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव ” की सारी प्रक्रियाओं पर रोक लगायी जाये. साथ ही साथ बिहार सरकार पंचायती राज विभाग पटना के द्वारा 23 जनवरी 2025 को संयुक्त सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी सभी उप विकास आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सभी जिला परिषद, सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी व सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पटना बिहार को सूचनार्थ प्रेषित करते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का अगला कोई आदेश जब तक नहीं आ जाये, तब तक पूरे बिहार में सभी द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव केा पूर्णतः स्थगित/रोक लगायी जाये. प्रमुख ने अपने आवेदन में बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं व सर्वोच्च न्यायालय का अगला आदेश आने तक 19 मई को को प्राप्त द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव की अधियाचना को फिलहाल तत्काल प्रभाव से स्थगित/रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel