फारबिसगंज. फारबिसगंज सहित पूर्वी नेपाल के हजारों कांवरिया बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए सुल्तानगंज-देवघर जाते हैं. लेकिन इस क्षेत्र से वहां के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण इन शिवभक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विकल्प के रूप में उन्हें कष्टप्रद सड़क से यात्रा करनी पड़ती है. इस संदर्भ में कुशमाहा पंचायत की मुखिया पूजा केसरी ने सरायगढ़ से देवघर के बीच प्रस्तावित श्रावणी स्पेशल को राघोपुर-ललित ग्राम- नरपतगंज होते हुए फारबिसगंज तक विस्तारित किये जाने की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है. उन्होंने स्थानीय अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह से भी मांग की नरपतगंज के रास्ते इस ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जाये. जोगबनी से फारबिसगंज-अररिया- पूर्णिया-कटिहार-खगड़िया गंगा रेल पुल होते हुए मुंगेर- जमालपुर-सुल्तानगंज- भागलपुर-बांका होते हुए देवघर तक श्रावणी स्पेशल ट्रेन को आगामी आठ जुलाई से 10 सितंबर यानी दो महीनों के लिए इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है