26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त लोगों का फूटा गुस्सा, विद्युत उपकेंद्र में किया प्रदर्शन

चरमरा गयी है बिजली आपूर्ति व्यवस्था

भरगामा. भरगामा प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति से त्रस्त आमजन व जनप्रतिनिधियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बिजली कटौती व अनियमित आपूर्ति के खिलाफ शुक्रवार को युवा नेता जेडी यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विद्युत उपकेंद्र भरगामा का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में पंखा झेलते हुए प्रतीकात्मक विरोध जताया व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन में अमन भगत, राणा यादव, रामविलास यादव, सतीश कुमार, रौशन ठाकुर, बबलू, सुबोध, पवन, सोनू, जगदीश यादव, शिवनारायण यादव, सुदेश यादव, ललन यादव, तीरथ शर्मा समेत सैकड़ों उपभोक्ता शामिल थे. युवा नेता जेडी यादव ने कहा कि भरगामा प्रखंड के 20 पंचायतों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. इनमें से 13 पंचायतें नरपतगंज विधानसभा व शेष 7 पंचायतें रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में आती हैं. पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति इतनी अनियमित हो गयी है कि पूरे दिन बमुश्किल 2 से 3 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद से विभागीय लापरवाही बढ़ गयी है. जिससे यह घोषणा आम जनता के लिए महज एक छलावा बनकर रह गयी है. उन्होंने पूर्व कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय कम से कम समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लिया जाता था. लेकिन अब व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे हो चुकी है. युवा नेता ने प्रदर्शन के दौरान एक मांगपत्र विद्युतकर्मी को सौंपते हुये कहा कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया व पूर्व जेई अनुराग कुमार की पुनः पदस्थापना नहीं हुई तो वे प्रखंड के आमजनों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चरणबद्ध उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इसके लिए पूरी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी. 39

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel