-8प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जागीर परासी व सिकटिया सीमा रेखा से डोम सड़क को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ निर्माण में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ जो कि 06 करोड़ 20 लाख 38 हजार की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है. उक्त सड़क में टेढ़िकात वार्ड संख्या 13 में पीसीसी ढलाई किया जा रहा है. जिसमें घटिया बालू तो घटिया सीमेंट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है. वहीं जहां पीसीसी ढलाई 08 के जगह महज तीन से चार इंच ही किया का रहा है. ग्रामीणों की मानें तो सड़क ढलाई में पूर्व से ढलाई के ऊपर से ही बगैर रोलिंग के ही सड़क निर्माण कराया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों में शामिल बिरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, योगेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, ताराचंद सिंह, महेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, रामानंद सिंह, रीना देवी, धर्मेंद्र सिंह, विशाखा देवी, सहोदरी देवी, जयनारायण सिंह, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करा रहे भीबी बिल्ड के मुंशी को निर्माण कार्य में सुधार करने का प्रयास किया गया. लेकिन जब निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को दूर गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराने को लेकर बीडीओ कुर्साकांटा को हस्ताक्षर आवेदन देकर गुहार लगाया है. जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी को भी भेजी गई है.
कहते हैं कनीय अभियंता
सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर कनीय अभियंता रमाकांत सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य जारी निर्देश का पालन करते हुए किया जा रहा है. ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत की है. सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है