अररिया. बिहार राज्य चौकीदार-दफादार पंचायत जिला इकाई अररिया, पूर्णिया, किशनगंज की एक संयुक्त बैठक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा जी की कुटिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता अररिया जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय सचिव पूर्णिया के रामदेव पासवान ने की. वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय चौकीदार-दफादार पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत सिंह, विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह, पूर्णिया प्रमंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार दास उपस्थित थे. बैठक का संचालन संघ के पूर्णिया जिला के कोषाध्यक्ष शंकर यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूर्व में सेवानिवृत्त व कार्यरत सेवानिवृत्त होनेवाले चौकीदार-दफादार के आश्रितों की बहाली की जाये. डॉ सिंह ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार ने ही स्वैच्छिक सेवानिवृति के तहत आश्रितों की बहाली का प्रावधान किया था. डॉ संत सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अध्यादेश लाकर चौकीदार-दफादार के आश्रितों की बहाली का प्रावधान करे. मौके पर बैठक में संघ के पूर्णिया जिलाध्यक्ष धीरनारायण सिंह, किशनगंज जिलाध्यक्ष परमेशर हरिजन, किशनगंज जिला सचिव कामेश्वर हरिजन, शिवनाथ पासवान, गणेश दास, राजेश कुमार पासवान, बालदेव पासवान, लालो देवी, विजेंद्र कुमार दास, दुर्गानंद पासवान, राजेश कुमार राम, प्रसाद दास, विनोद पासवान व लाल पासवान सहित दर्जनों चौकीदार-दफादार मौजूद थे.19
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है