अररिया. जिले के विभिन्न पंचायतों के निर्वाचित सरपंचों ने मंगलवार की दोपहर में अररिया सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में अचानक से शांतिपूर्ण तरीके से धरना शुरू कर दिया. बताया गया कि यह विरोध प्रदर्शन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) शशि रंजन के कथित अपमानजनक व अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ किया जा रहा है. सरपंच संघ के अध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह ने बताया कि दो जून को बीपीआरओ शशि रंजन द्वारा सरपंचों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया. इसकी तत्काल सूचना बीडीओ अनुराधा कुमारी को भी दी गयी. इसके बावजूद, न तो संबंधित अधिकारी ने कोई खेद जताया व न ही विभागीय स्तर पर कोई प्रतिक्रिया दी गयी. धरने पर बैठे सरपंचों का कहना रहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है. बीपीआरओ द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों के सम्मान को ठेस पहुंचायी जाती रही है. इस बार उनके द्वारा मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी गयी, जिसके कारण उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताना पड़ रहा है. धरने पर बैठे सरपंचों की प्रमुख मांगों में बीपीआरओ शशि रंजन द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, ग्राम कचहरी में की जा रही नियुक्तियों की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाये व पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये थी. धरनास्थल पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा.
माफी मांगने के बाद धरना हुआ खत्म
इस पूरे मामले की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार सरकार, सदर एसडीओ अररिया व सदर बीडीओ अररिया को भेजी गयी. इसी दौरान डीपीआरओ मनीष कुमार धरना स्थल पर आकर सरपंचों को समझाने की कोशिश करते देखे गये, लेकिन वे लोग बीपीआरओ के द्वारा माफी मांगने पर अड़े रहे. अंत में शाम 04 बजे के बाद बीपीआरओ शशि रंजन कुमार ने धरनास्थल पर पहुंचकर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से माफी मांगी. इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया. वहीं सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है. इसपर गौर किया जायेगा. इस धरना प्रदर्शन में सरपंच संघ के अध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह की अध्यक्षता में अररिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये सरपंच व प्रतिनिधि में बौची पंचायत के खेलनंद यादव, गैड़ा पंचायत के अशफाक आलम, पोखरीया पंचायत के अबु बकर, रामपुर-मोहनपुर पूर्वी पंचायत के अय्याज उद्दीन, अररिया बस्ती पंचायत के वारीश उल इस्लाम सहित रईस, इस्लाम उददीन, मुजाहिद, नय्यर आलम, अशफाक आलम, अनिल सिंह, मो कासिम सहित अन्य सरपंच शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है