22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: शराब माफियाओं पर मेहरबानी दारोगा को पड़ी भारी, भनक लगते ही DIG ने लिया बड़ा ऐक्शन

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी जारी है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी संलिप्त पाए जा रहे हैं। अररिया में एक सब-इंस्पेक्टर पर तस्करों से सांठगांठ और रिश्वतखोरी का आरोप लगा, जिसके बाद DIG ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसे निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सबसे हैरानी की बात यह है कि कानून को लागू करवाने वाले कुछ पुलिसकर्मी ही तस्करों के साथ मिले हुए हैं. अररिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक सब-इंस्पेक्टर पर शराब तस्करों से साठगांठ और रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस महकमे की छवि खराब करने वाले इस अफसर पर DIG प्रमोद कुमार मंडल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है.

कैसे खुला पूरा मामला?

अररिया जिले के नरपतगंज थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ दर्ज मामलों को कमजोर करने का प्रयास किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की गई, जिसमें उन्हें दोषी पाया गया.

शिकायत के आधार पर DIG ने जांच के आदेश दिए थे, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि SI अरविंद कुमार सिंह ने एक शराब तस्करी मामले में तीन नए गवाहों के बयान दर्ज करवाए, ताकि मुख्य आरोपी मुजम्मिल अंसारी को कानूनी लाभ मिल सके. 124 किलो गांजा की बरामदगी के बावजूद उन्होंने केस को कमजोर करने की साजिश रची.

रिश्वत लेकर की केस डायरी में हेरफेर

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि SI ने शराब तस्करों से मोटी रकम लेकर केस डायरी में छेड़छाड़ की. आरोपी को बचाने के लिए गवाहों के बयान तक बदले गए. इन सबूतों के आधार पर DIG ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, अररिया कर दिया गया है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

इस पूरे मामले के अलावा, कटिहार नगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष और वर्तमान में रानीगंज (अररिया) में तैनात पुलिस निरीक्षक निर्मल कुमार यादवेंदु को भी निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार चार अभियुक्तों को तय समय से अधिक हिरासत में रखा. विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन पर भी कार्रवाई की गई.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel