23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा प्रबंधन मंत्री पहुंचे सुंदरनाथ धाम ली जानकारी

विधि व्यवस्था समेत आवश्यक विषयों की जानकारी ली गई है

आपदा प्रबंधन मंत्री पहुंचे सुंदरनाथ धाम ली जानकारी कुर्साकांटा सोमवार को ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार सह अध्यक्ष सुंदरी मठ न्यास समिति विजय कुमार मंडल ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुंदरी मठ न्यास समिति से आवश्यक जानकारी ली. जानकारी देते आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने बताया कि मंदिर की साफ सफाई, विधि व्यवस्था समेत आवश्यक विषयों की जानकारी ली गई है. इसके साथ ही बरसात का मौसम होने के कारण मंदिर परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई. मौके पर महंत सिंहेश्वर गिरी, सुबोध सिंह, रामदेव सरदार, भानु सिंह, छोटू साह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे. ————————————————————— विधायक मद से बन रहे गेट की गुणवत्ता पर उठे सवाल निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप भरगामा भरगामा प्रखंड अंतर्गत खजूरी बाजार में विधायक निधि से हो रहे गेट निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. खजूरी मुख्य चौक से दक्षिण ब्रह्म बाबा स्थान की ओर जाने वाली सड़क पर लाखों रुपये की लागत से गेट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन कार्य पूरा होने से पहले ही उसमें भारी अनियमितता की शिकायतें सामने आने लगी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. उनके अनुसार गेट में घटिया किस्म की ईंटें, निम्न स्तर का गिट्टी,उजला बालू व कमजोर दर्जे का छड़ इस्तेमाल हो रहा है. इससे गेट के टिकाऊपन को लेकर संदेह गहरा गया है. लोगों ने आशंका जताया है कि यह गेट वर्षों तो दूर महीनों भी नहीं टिक पायेगा. गौर करने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ गेट निर्माण में तेजी दिखाई जा रही है. वहीं खजूरी बाजार की मुख्य समस्या जलजमाव से निपटने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. गेट के सामने हल्की बारिश में ही सड़क पानी से लबालब भर जाती है. इससे स्थानीय दुकानदारों के व्यापार पर असर पड़ रहा है व राहगीरों को भारी परेशानी होती है. गांव के प्रबुद्ध लोगों व युवाओं ने यह मांग भी रखी है कि खजूरी बाजार में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था के लिये समेकित योजना बनायी जाये. उनका कहना है कि गेट से पहले जरूरत बुनियादी समस्याओं के समाधान की है न कि दिखावे की परियोजनाओं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel