पलासी. सोमवार को जस्ट राइट फोर चिल्ड्रेंस के तत्वावधान में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज व जिला बाल बाल संरक्षण इकाई अररिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण व संरक्षण समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ-सह अध्यक्ष प्रखंड बाल कल्याण व संरक्षण समिति आदित्य प्रकाश ने की. जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बाल कल्याण व संरक्षण समिति, बाल विवाह, मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर, वार्ड स्तर पर बाल कल्याण व संरक्षण समिति गठित है. जिसकी बैठक वार्ड में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में, पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में, प्रखंड में प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक प्रत्येक माह होना अनिवार्य है. जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया के माध्यम से सीपीएमआइएस पोर्टल पर रिपोर्ट भेजना है. बाल कल्याण व संरक्षण समिति बैठक की रिपोर्ट प्रतिमाह भेजना है. बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर सीओ सुशील कांत सिंह, मुखिया राम प्रसाद चौधरी, अमित कुमार यादव, अजय कुमार, यशवंत कुमार ओझ सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है