भरगामा. प्रखंड में खरीफ सीजन के लिए किसानों को अनुदानित दर पर धान व ढेंचा बीज का वितरण शुक्रवार को संपन्न हो गया. बीज वितरण का यह अभियान एक सप्ताह तक चला. जिसका आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड किसान कार्यालय में किया गया था. कृषि उन्नति योजना के तहत इस वर्ष प्रखंड की सभी 20 पंचायतों के किसानों के बीच कुल 73 क्विंटल धान व ढेंचा बीज लक्ष्य के अनुरूप वितरित किया गया. यह बीज किसानों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया. जिससे खेती की लागत में कमी आ सके व उत्पादकता में बढ़ोतरी हो. इस मौके पर प्रशिक्षु बीएओ आलोक प्रकाश व लेखपाल मदनेश्वर कुमार ने जानकारी दी कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य था. बीज वितरण के लिए किसानों का पंजीकरण व ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया अपनाई गई. जिससे वितरण प्रक्रिया पारदर्शी बनी रही. उन्होंने बताया कि हर राजस्व ग्राम के पंजीकृत किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया. शुक्रवार को वितरण के अंतिम दिन प्रखंड किसान कार्यालय में किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है