कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के वार्ड संख्या 06 में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग पांच वर्ष पूर्व बना सड़क मेंटिनेंस नहीं होने के कारण गड्ढे में तब्दील हो गया है. जिससे बरसात का मौसम आते हीं कीचड़मय सड़क पर आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्थानीय मो महफूज आलम ने बताया कि गड्ढे में तब्दील सड़क को निर्माण के बाद से ही देखा नहीं गया. जिससे सड़क धीरे धीरे गड्ढे में तब्दील होता गया. श्री आलम ने बताया कि गड्ढे में तब्दील सड़क को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ सीओ,बीडीओ समेत अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी से मौखिक शिकायत भी की गई. सभी जगह से आश्वासन भी मिला कि शीघ्र ही सड़क का मेंटिनेंस कार्य शुरू किया जायेगा. लेकिन मिले आश्वासन के महीनों बीत जाने के बाद भी गड्ढे में तब्दील सड़क का मेंटिनेंस कार्य शुरू नहीं हो सका. आक्रोश प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि सड़क की ऐसी स्थिति हो गई है कि यदि देर रात कोई परिजन बीमार हो जाए तो उसे इलाज को लेकर डॉक्टर के पास ले जाना भी मुश्किल हो जाता है. आक्रोश प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों में मो कलीम,मो मुदस्सिर आलम,मो अजहर, मो शहीद,मो हादी,मो मतीन,मो मनोवर,मो हाशिम,मो रहीम, मो अलीम, मो अकबर, मो राजा, मो हारून, मो मुश्ताक, मो सदरी फारुख, मो बदरुल, मो जमशेद, मो कुतुब, मो नसीम,मो जुबेर, मो सब्बीर, राजेंद्र सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से उक्त गड्ढे में तब्दील सड़क का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है