अररिया. सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा बहाल हो गयी है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा का उद्घाटन बुधवार को डीएम अनिल कुमार ने किया. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होने से प्रसव संबंधी जटिल मामलों का कुशल प्रबंधन संभव होगा. वहीं गर्भवती महिलाएं सहित गंभीर रोग से पीड़ित अन्य मरीजों को भी अब अल्ट्रासाउंड के लिए निजी संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना होगा. अल्ट्रासाउंड के लिए अब उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई खर्च नहीं करना होगा. उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, सदर एसडीओ श्री रवि रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य श्री संतोष कुमार, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, डॉ स्नेहा किरण, डॉ प्रीति बरखा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व चिकित्सा कर्मी मौजूद थे. अल्ट्रासाउंड सुविधा का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार ने अस्पताल में स्थापित नये अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया. तकनीशियनों से इसके संचालन के संबंध में जरूरी पूछताछ की. जिलाधिकारी ने कहा कि अब सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाएं अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिये बाहर प्राइवेट क्लीनिक नहीं जाना होगा. यह सुविधा अस्पताल में इलाज कराने आने वाले लोगों के लिये सुविधाजनक साबित होगा. इससे ना केवल समय व धन की बचत होगी, बल्कि समय पर बीमारी की पहचान भी संभव हो सकेगा. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा की उपलब्धता यहां इलाज के लिये आने वाले मरीजों के लिये बेहद सुविधाजनक साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है