फारबिसगंज. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम अनिल कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर प्रखंड के पूर्वी भाग से होकर बहने वाली परमान नदी के पिपरा, कुशमाहा, उसरी घाट, बघुआ, उसरी घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मौजूद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अमित कुमार,सीओ ललन कुमार ठाकुर,बीडीओ संजय कुमार,बीपीआरओ शशि रंजन कुमार,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के अलावा ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभाग के जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.26
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है