अररिया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से बुधवार को इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण किया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. बताया गया कि निर्वाचन विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में हर महीने इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण व तीन महीने के बाद एक बार आंतरिक निरीक्षण किया जाना है. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार सहित मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.13
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है