22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

डीएम ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश

पलासी. डीएम अनिल कुमार ने बुधवार को पलासी प्रखंड में बाढ़ से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में डीएम ने पलासी प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित होने वाले पिपरा विजवाड़, धर्मगंज, डेहटी उत्तर सहित आदि पंचायत के बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों का भ्रमण कर सड़क, पुलिया, कटाव आदि का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पिपरा कोठी घाट के समीप पुलिया के पूरब भाग में हो रहे कटाव का निरीक्षण कर कटाव रोधी कार्य का निर्देश दिया. साथ ही पूरब भाग में धंस रहे पुलिया के संबंध में पुल निगम से आवश्यक पहल कर निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सीओ सुशीलकांत सिंह से बाढ़ से पूर्व तैयारी के मद्देनजर विभिन्न नदी घाटों पर नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सीओ से विभिन्न बाढ़ आश्रय स्थलों की भी जानकारी ली. साथ ही बकरा नदी बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की भी जानकारी ली. तत्पश्चात डीएम ने मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना मंडल, पंसस प्रतिनिधि तेज नारायण साह छपनियां में सिकटी के तरफ से आने वाली नदी की धारा के कारण पुलिया के समीप कटाव के निरीक्षण के आग्रह पर छपनियां पुलिया के समीप निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीओ रवि प्रकाश, बीपीआरओ अखिलेश कुमार, एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद थे. 8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel