अररिया. संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के पिपरा, शाहबाजपुर सहित ओसरी घाट, कामत घाट सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ से निबटने के सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने तटबंधों की स्थिति, राहत व बचाव सामग्री की उपलब्धता, सुरक्षित स्थलों की पहचान संबंधी मामलों को लेकर अधिकारियों से जरूरी पूछताछ की. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याएं को जाना व इसके तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा किया जाये ताकि किसी भी संभावित खतरे से आमजन को सुरक्षित रखा जा सके. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, संबंधित सभी तकनीकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित आपदा प्रबंधन के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.13
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है