पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करना व अयोग्य का हटाना पुनरीक्षण का उद्देश्य अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को फारबिसगंज के भवानीपुर व घूरना पहुंच कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने आम मतदाताओं से भी बात की व गणना प्रपत्र प्रारूप को कैसे भरना है. इस संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर लोगों की शंकाओं को भी दूर करने का प्रयास किया. ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने 26 जुलाई तक गणना प्रपत्र पूरी तरह भरकर जमा कराने के लिए निर्देशित किया. ताकि सभी योग्य मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया जा सके. उन्होंने बीएलओ से गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जरूरी पूछताछ की. मतदाताओं से बातचीत कर उन्होंने उनकी प्रतिक्रिया जाना. उन्होंने डोर टू डोर गणना प्रपत्र के वितरण व प्रपत्र को भरने में मतदाताओं का अपेक्षित सहयोग के लिए बीएलओ को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग हर एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मतदाताओं को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने व अयोग्य मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करना है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है