नरपतगंज. बकरीद पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को नरपतगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार विकास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद का त्योहार मूल रूप से कुर्बानी का पर्व है. सभी लोग आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर इस पर्व को मनाएं. सुख शांति व बरकत के लिए दुआ मांगे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी तरह की कोई समस्या हो तो थाना को मोबाइल नंबर पर सूचना दे प्रमुख चिन्हित जगह पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहेंगे. बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें सोशल मीडिया में किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट से बचें. मौके पर सीओ रविंद्र कुमार, मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, उप प्रमुख मो कमरुज्जमा उर्फ छोटू, वार्ड पार्षद मो सैफुल्लाह, मो नजीर, मो फिरोज, इंद्रानंद पासवान, दीपक पासवान, लक्ष्मी शाह, प्रमोद यादव, उमेश कुमार, नवीन सिंह, हीरा कुमार, संजय सिंह, अशोक कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है