अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस लाइन अररिया में आयोजित विशेष शिविर के दौरान गृहरक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों द्वारा भरा बांड पत्र जमा लिया गया. गृहरक्षक पद पर चयनित 122 अभ्यर्थियों में 119 ने बुधवार को अपना बांड भरा. इस क्रम में सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गहन जांच की गयी. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बाजार समिति परिसर स्थित पुलिस लाइन पहुंच कर उक्त प्रक्रिया का गहनता पूर्वक मुआयना किया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को दो दिनों के अंदर चरित्र सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया है. बांड भरने की प्रक्रिया अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुआ. इस मौके पर वरीय जिला समादेष्टा, डीपीओ एसएसए रशीद नवाज, डीपीओ एमडीएम रोहित चौरसिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है