23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आंधी से दर्जनों परिवार हुए बेघर

पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग

:38प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के नया टोला सिकटिया वार्ड संख्या 08 में बुधवार की संध्या आयी तेज आंधी से देखते ही देखते दर्जनों परिवार घर से बेघर हो गये. ग्रामीण कुर्बान अंसारी ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तो तेज आंधी ने घर के ऊपर से टीना को उड़ा ले गयी. वहीं तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी. वहीं तेज आंधी से घर से बेघर हुए पीड़ित परिवारों ने बताया कि एक तरफ आंधी ने जहां घर का टीना उड़ा ले गयी. वहीं मूसलधार बारिश से घर में रखे सभी सामान भींग गये. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तेज आंधी से घर से बेघर होने वाले परिवारों में महिबुल हक, नूर मोहम्मद, खलील अंसारी, सैफुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, हजरत अंसारी, दिलदार अंसारी, मज़ाहिद अंसारी, रमजान अंसारी, जलील अंसारी, मंसूर अंसारी, शरीफन निशा, अजीजुल अंसारी, सबिज़न निशा, कलीम अंसारी, लतीफ़न निशा, शहाबुद्दीन अंसारी, अताउल अंसारी, शकूर अंसारी, माजिद अंसारी, शकूर अंसारी, फिरोज अंसारी समेत दर्जनों पीड़ित परिवारों ने जिला पदाधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel