नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव रविदास का कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया. जैसे ही वह पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला बुके आदि देकर सम्मानित किया.स मौके पर श्री सुग्रीव ने रविदास समाज के साथ बैठक करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार में विधानसभा चुनाव है. केंद्र की मोदी सरकार व नीतिश सरकार मिलकर बिहार में विकास की नई गाथा लिख रही है. वर्तमान सरकार में रविदास समाज को काफी सम्मान दिया जा रहा है. मौके पर पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा कार्यकर्ता विजय यादव, प्रवीण कुमार, नागेश्वर यादव, संजय राम, अशोक राम, उमेश राणा, बबलू राम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व रविदास समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है