24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ तबरेज हसन जदयू छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल, कहा नीतीश व मोदी दोनों एक

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र संघ के नेता अररिया निवासी डॉ तबरेज हसन जनता दल यूनाइटेड से त्याग पत्र देकर कांग्रेस में शामिल हो गये.

अररिया. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र संघ के नेता अररिया निवासी डॉ तबरेज हसन जनता दल यूनाइटेड से त्याग पत्र देकर कांग्रेस में शामिल हो गये. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अल्लाबरू, पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार, अशोक कुमार गहलोत, डॉ शकील अहमद खान की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. डॉ तबरेज हसन जेएनयू दिल्ली में छात्र नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. वे पहले जदयू में थे, वे नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद अररिया लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार लगातार हर मुद्दे पर भाजपा पर अपना समर्थन दिया है. नीतीश कुमार इन दिनों लगातार बीजेपी की गोद में बैठकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं. वक्फ कानून बिल के समर्थन में नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया उससे नाराज होकर उन्होंने जदयू छोड़ने का निर्णय लिया है. मोदी सरकार द्वारा लगातार मुसलमानों को टारगेट करते हुए जो भी फैसला लिया जाता है, उसमें जदयू पूरा समर्थन करती है. तबरेज ने कहा आज देश का संविधान व लोकतंत्र दोनों खतरे में हैं. सत्ता में बहुमत का मतलब यह नहीं होता है कि आप किसी एक खास जाति को टारगेट कर उन्हें प्रताड़ित करें. उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel