फारबिसगंज. फारबिसगंज शहर को हर साल बाढ़ की कहर से राहत दिलाने वाली बहुप्रतीक्षित योजना को आखिरकार हरी झंडी मिल ही गयी. फारबिसगंज के बीचोबीच बहने वाली सीता धार का अब ड्रेनेज बनेगा व दोनों किनारों का पक्कीकरण किया जायेगा. इससे न केवल जल निकासी की बेहतर व्यवस्था होगी, बल्कि शहर को बाढ़ से स्थायी निजात भी मिलेगी. इस योजना की स्वीकृति मिलने से लोगों में हर्ष व्यक्त है. सीता धार में सुभाष चौक से अस्पताल रोड होते हुए रामपुर एनएच- 57 तक लागू होगी. बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानि बुडको इस कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार कर रहा है. यह मास्टर प्लान सरकार की स्वीकृति के बाद लागू किया जा रहा है. फारबिसगंज विधायक विद्यासागर कैसरी के द्वारा विधानसभा में मामला उठने व सरकार की सक्रियता के बाद यह स्थिति बनी है. बता दें विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. बताया कि किस तरह सीता धार प्रतिदिन अतिक्रमित व संकीर्ण होता जा रहा है. इसके बाद विभागीय मंत्री ने त्वरित संज्ञान लिया.
नप ईओ ने बुडको को भेजा है पत्र
नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सूर्यानंद सिंह ने अब बुडको को पत्र भेजकर सीता धार के दोनों किनारों के पक्कीकरण के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार करने को कहा है. जिसमें सुभाष चौक से अस्पताल रोड होते हुए रामपुर एनएच 57 तक का उल्लेख किया गया. ऐतिहासिक सीता धार के जीर्णोद्धार की खबर से शहरवासियों में खुशी है. व्यवसायियों, समाजसेवियों व विभिन्न संगठनों ने विधायक को बधाई दी है व मांग की है कि यह कार्य शीघ्र शुरू कराकर समय पर पूरा किया जाये. जिससे फारबिसगंज वासियों को इस समस्या से निजात मिल सके. 31
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है